नई दिल्ली – दिल्ली में सनसनीखेज वारदात में साकेत कोर्ट में गवाही के लिए आई महिला को गोली मार दी गई । महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती । दिल्ली में अदालतों की सुरक्षा में बरती जा रही लापरवाही की पोल आज एक बार फिर खुल गई। साकेत कोर्ट में आज सुबह वकील की ड्रेस में आए व्यक्ति ने एक महिला पर फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपित कामेश्वर सिंह ने महिला पर 4 गोलियां चलाई हैं। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे एम्स के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार आरोपी कामेश्वर कुमार सिंह और पीड़िता राधा दोनों परिचित हैं। डीसीपी साउथ दिल्ली, चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपित वकील और घायल महिला के बीच 25 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। यह मामला साकेत कोर्ट में विचाराधीन है। आज आरोपित और महिला के बीच समझौते को लेकर बातचीत होनी थी। इसी बीच आरोपित ने महिला को गोली मार दी। महिला को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पैसों के लेनदेन का विवाद मे मारी गोली
पुलिस मामले की जांच कर रही है। लॉयर्स ब्लॉक के पास हुई इस घटना से पूरे कोर्ट में हडक़ंप मच गया। वारदात के दौरान अधिवक्ता कोर्ट में पहुंच रहे थे। वहीं कुछ अधिवक्ता ब्लॉक के आसपास थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर आरोपित कोर्ट के अंदर हथियार लेकर कैसे पहुंच गया जबकि एंट्री गेट पर सभी की स्कैनर से जांच की जाती है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि वकील होने का फायदा उठाकर आरोपित ने सुरक्षा जांच ना करवाई हो और सीधे अंदर पहुंच गया।
पेट में गोली लगने के बाद भी पैदल चलकर गई बाहर
घटना के बाद का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घायल महिला चलकर कोर्ट परिसर से बाहर जा रही है। उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालात गंभीर है। डॉक्टर उसको बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
अब कोर्ट परिसर भी सुरक्षित नहीं है ।
बताया जा रहा है कि हमलावर ने चार राउंड फायरिंग कि थी । पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10:30 बजे साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना की सूचना मिली थी। गोलीबारी में घायल महिला की पहचान राधा के रूप में हुई है । महिला की उम्र 40 साल से अधिक बताई जा रही है । पीड़ित महिला को तीन गोलियां मारी गई हैं । महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वहीं हमले की वजह पैसों के लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 25 लाख के लेन देन के विवाद का कोई मामला था ।