उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में मुरादाबाद के पार्षद उम्मीदवारों और कई जिलों के नगर पालिका अध्यक्ष के उम्मीदवारों का एलान किया है.
उत्तर प्रदेश – बीजेपी ने मुरादाबाद के 70 पार्षद उम्मीदवार और कई जिलों के नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का एलान किया गया है. नगर पालिका अध्यक्ष की अगर बात की जाए तो सहारनपुर जिले के देवबंद निकाय से विपिन कुमार, नकुड से शिव कुमार गुप्ता, गंगोह से कविता सैनी, सरसावा से वर्षा मोघा खटीक के नामों का एलान किया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले के मुजफ्फरनगर निकाय से मीनाक्षी स्वरूप, खतौली से उमेश कुमार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं शामली जिले के कांधला निकाय से नरेश सैनी, कैराना से सेठपाल सिंह, शामली से अरविंद संघल को उम्मीदवार बनाया गया है.
बिजनौर नगर पालिका में स्योहारा निकाय से विनीत देवरा, चांदपुर से विकास गुप्ता, नूरपूर से एमपी सिंह, किरतपुर से देवेंद्र सिंह नजीबाबाद से नकुल अग्रवाल, नहटौर से महावीर सैनी, शेरकोट से संसार सिंह, धामपुर से लीना सिंह, नगीना से प्रहलाद कुमार कुशवाह, अफजलगढ़ से खतीजा का एलान किया गया है. अमरोहा के निकाय अमरोहा में शशि जैन, गजरौला में कमलेश आर्य, हसनपुर में राजपाल सैनी, धनौरा में राजेश सैनी, बछरायूं में शुभम शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
इन जिलों में जारी किए गए उम्मीदवारों के नाम
मुरादाबाद के बिलारी निकाय से ज्योति सिंह, ठाकुरद्वारा से पवन पुष्पद के नामों का एलान किया गया है. वहीं अगर रामपुर नगर पालिका की बात करें तो रामपुर के टाण्डा निकाय से मेहनाज जहां, मिलक से दीक्षा गंगवार, बिलासपुर से चित्रक मित्तल, रामपुर से मुसरेत मुजीव को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही संभल के बहजोई निकाय से राजेश शंकर राजू, संभल से पारुल शर्मा, चंदौसी से प्रियंका शर्मा को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बीजेपी ने मुरादाबाद नगर निगम के 70 वार्ड के पार्षदों की घोषणा की गई है.