Home देश यह झूठा एनकाउंटर… असद के ढेर होने पर सवाल उठाते हुएअखिलेश यादव...

यह झूठा एनकाउंटर… असद के ढेर होने पर सवाल उठाते हुएअखिलेश यादव का ट्वीट- BJP भाईचारे के खिलाफ

41
0

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में विपक्ष के प्रमुख चेहरे और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आज के और हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के खिलाफ है।’

गौरतलब है कि यूपी एसटीएफ ने झांसी से बबीना रोड पर अतीक के बेटे का एनकाउंटर कर दिया। उसके साथ ही गुलाम मोहम्मद शूटर भी मारा गया। हत्यारे प्रयागराज में उमेश पाल मर्डर केस के बाद से फरार चल रहे थे। इन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को ‘कानून व्यवस्था’ पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सीएम योगी ने एनकाउंटर में शामिल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की भी सराहना की। यूपी सीएमओ के अनुसार प्रमुख सचिव (गृह) की तरफ से योगी को मुठभेड़ की जानकारी दी गई।