प्रयागराज – उमेश पाल हत्याकांड में यूपी एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में यह कार्रवाई की गई है। इससे पहले उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस कोर्ट में लेकर पहुंची थी।
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट से बाहर भेजा गया
सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजीएम ने दोनों अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में उनको कोर्ट रूम से बाहर ले गई। नारेबाजी कर रहे लोगों में से किसी ने अतीक की ऊपर जूता फेंका लेकिन वह उसे लगा नहीं।
दोनों अभियुक्तों को कोर्ट से बाहर भेजा गया
सीजीएम कोर्ट के बाहर नारेबाजी और गाली गलौज की वजह से सीजी एम ने दोनो अभियुक्तों को ले जाने के लिए कहा, जिसके बाद पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा में वापिस ले गई। इसी बीच नारेबाजी के साथ ही किसी ने अतीक पर जूता फेंका लेकिन वह उसको लगा नहीं।
अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूर
सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मंजूर की मंजूरी दे दी है। इस पर पिछले दो घंटे से बहस चल रही थी। इसी बीच अतीक को उसके बेटे के मारे जाने की जानकारी भी दी गई।
माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे।
कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है
कोर्ट में पुलिस ने दलील दी कि हत्याकांड में पूछताछ करना जरूरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनावी के दौरान कठघरे में खड़े माफिया अतीक अहमद का गला सूख गया। इस वजह से माफिया ने पानी मांगा। कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कुछ देर में अदालत अपना फैसला सुनाएगी।
कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण
कोर्ट परिसर में वकीलों ने मीडियाकर्मियों से बदसलूकी की है। कोर्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण है। कोर्ट में आरएएफ को बुलाया गया है।
11:42 AM, 13-APR-2023
कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण
प्रयागराज सीजेएम कोर्ट परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई है। अतीक पर कोर्ट में वकील हंगामा कर रहे हैं। कोर्ट में अतीक पर हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। कोर्ट में वकीलों पर मीडियाकर्मियों से मारपीट करने का भी आरोप लगा है।
पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में अब तक जांच का ब्योरा रखा। कोर्ट के सामने उमेश पाल की पत्नी का बयान भी रखा गया।
पुलिस ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की रिमांड मांगी
माफिया अतीक को लेकर कोर्ट के बाहर वकीलों का हंगामा जारी है। अतीक और अशरफ कोर्ट रूम में मौजूद हैं। पुलिस ने दोनों की 14 दिन की रिमांड मांगी है।
कुछ देर में होगी सुनवाई
अतीक और अशरफ को एक ही वैन में कोर्ट ले जाया गया है। सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा किया गया है। अतीक और अशरफ को लेकर पुलिस प्रयागराज सीजेएम कोर्ट पहुंच गई है। कुछ देर में कोर्ट में सुनवाई होगी।
23 मार्च को जारी कराया था बी वारंट
उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद नामजद आरोपी है। 23 मार्च को उसके खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने बी वारंट बनवाया था। इसके बाद पुलिस की टीम साबरमती जेल भी पहुंची थी लेकिन किन्हीं कारणों से उसे नहीं लाया जा सका था। हालांकि अब एक बार फिर उसे प्रयागराज लाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जेल में हुई मेडिकल जांच
जेल के मुख्य गेट को खोलकर अतीक की बैन को अंदर किया गया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक कार्यालय के सामने अतीक को उतारा गया। यहां पहले से मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उसका मेडिकल किया। इसके बाद उसे बैरक तक ले जाया गया।
सुरक्षा को लेकर बैरक में तैनात बंदी रक्षकों के अलावा केवल वरिष्ठ अधिकारियों को जाने की अनुमति है। बैरक अतिरिक्त कैमरे के साथ गेट में बॉडीबार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षकों को तैनात किया गया है। उमेश पाल हत्याकांड मामले में बी वारंट जारी होने के बाद पुलिस गुरुवार को माफिया अतीक और अशरफ को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए उनका रिमांड मांगेगी।
उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारी नैनी जेल में पहुंचने लगे हैं। जेल से लेकर कचहरी तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। कचहरी परिसर में भारी फोर्स तैनात की गई है।
नैनी- कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रीय कारागार लाए गए अतीक-अशरफ
उमेश पाल हत्याकांड में वी वारंट मिलने के बाद प्रयागराज पुलिस बुधवार को साबरमती जेल से माफिया अतीक अहमद और बरेली जेल से उसके भाई अशरफ को लेकर केंद्रीय कारागार नैनी पहुंची। अतीक और अशरफ को नैनी जेल में अलग अलग बैरक में रखा गया। इसी जेल में माफिया अतीक का बेटा अली भी बंद है।