पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर उन्हें घेरा है. वह पहले भी कई बार अपनी ही पार्टी पर निशाना साध चुके हैं.
नई दिल्ली – बीजेपी को लेकर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए कहा कि ‘शाह कहते हैं कि भारतीय सीमाएं सुरक्षित हैं, उल्लंघन नहीं किया जा सकता. यह सरासर झूठ है या उनकी हिमालयी अज्ञानता है’. वह किसी भी तरह से गृह मंत्री बनने के लायक नहीं हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा कि बेहतर होगा कि अमित शाह बम्बिनो की अवैध दोहरी नागरिकता पर काम करें. दरअसल, सोमवार (10 अप्रैल) को अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने बयान दिया था कि “देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता.” सुब्रमण्यम ने उनके इसी बयान पर निशाना साधा है.
क्या था अमित शाह का बयान?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश में अपने एक दौरे के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि वो जमाने चले गए जब कोई भी भारत की भूमि पर अतिक्रमण कर सकता था. आज देश की एक इंच भूमि पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता. उन्होंने थल सेना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की सराहना करते हुए कहा था कि इन्हीं की वजह से कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर नहीं देख सकता.