Home देश लद्दाख से जापान तक हिल गई धरती, टोक्यो में 7.3 की तीव्रता...

लद्दाख से जापान तक हिल गई धरती, टोक्यो में 7.3 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

24
0

लद्दाख – आज शाम लगभग 7:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता 5.2 मापी गई. लद्दाख के साथ ही जापान में भी तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर जापान में भूकंप के झटकों की तीव्रता 7.3 मापी गई है.

लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है। इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी है। खबर लिखे जाने तक किसी बड़े नुकसान की बात सामने नहीं आई है। हालांकि लोग भूकंप के आने के बाद अलर्ट नजर आ रहे हैं।

सोमवार सुबह भी आया था भूकंप
इससे पहले पापुआ न्यू गिनी के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में सोमवार की सुबह 7.0 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी जानकारी दी थी। भूकंप के तेज झटकों की वजह से लोग अपने घरों के बाहर निकल आए थे। जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 62 किलोमीटर की गहराई के साथ, वेवाक के तटीय शहर से 97 किलोमीटर (60 मील) दूर पर स्थित था। भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 4:00 बजे आया था।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का अंदाजा कैसे लगा सकते हैं?
0 से 1.9 सीज्मोग्राफ से मिलती है जानकारी
2 से 2.9 बहुत कम कंपन पता चलता है
3 से 3.9 ऐसा लगेगा कि कोई भारी वाहन पास से गुजर गया
4 से 4.9 घर में रखा सामान अपनी जगह से नीचे गिर सकता है
5 से 5.9 भारी सामान और फर्नीचर भी हिल सकता है
6 से 6.9 इमारत का बेस दरक सकता है
7 से 7.9 इमारतें गिर जाती हैं
8 से 8.9 सुनामी का खतरा, ज्यादा तबाही
9 या ज्यादा सबसे भीषण तबाही, धरती का कंपन साफ महसूस होगा