Home देश सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण, देखें हस्तियों की पूरी...

सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण, देखें हस्तियों की पूरी लिस्ट

24
0

 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. इस बार 9 हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. सुधा मूर्ति और कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

नई दिल्ली – भारत सरकार ने 74वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया. इस बार 106 नामों की घोषमा की गई है. इसमें 91 को पद्मश्री, 6 को पद्म विभूषण और 9 हस्तियों को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिरला को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा. तेलंगाना से दो स्पिरिचुअल लीडर स्वामी चिन्ना जीयार और कमलेश डी पटेल को पद्म भूषण मिला है. कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध लेखक और उपन्यासकार एसएल भयरप्पा, महाराष्ट्र के प्रोफेसर दीपक धर, पार्श्व गायिका सुमन कल्याणपुर, गायिका वाणी जयराम, भाषाविज्ञान और साहित्य के विद्वान कपिल कपूर को भी पद्म भूषण से सम्मानिक किया जाएगा.

दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम ंिसह यादव, मशहूर चिकित्सक दिलीप महालनाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित .

मुलायतम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण अवॉर्ड दिया जाएगा. इसके अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले और ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्यूशन) के जनक डॉक्टर दिलीप महलनाबिस और फेमस आर्किटेक्ट बालकृष्ण दोषी को भी मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. वहीं तबला वादक जाकिर हुसैन, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा  और श्रीनिवास वर्धन को भी पद्म विभूषण दिया जाएगा.

इन हस्तियों को मिलेगा पद्म श्री सम्मान

डॉ. सुकामा आचार्य, जोधैयाबाई बैगा, प्रेमजित बैरिया, ऊषा बरले, मुनीश्वर चंद डावर, हेमंत चौहान, भानुभाई चितारा, हेमोपोवा चुतिया, नरेंद्र चंद्र देबबर्मा (मरणोपरांत), सुभद्रा देवी, खादर वल्ली दुदेकुला, हेम चंद्र गोस्वामी, प्रीतिकाना गोस्वामी, राधा चरण गुप्ता को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

क्या होता है पद्म अवॉर्ड
पद्म पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री आते हैं. ये आम नागरिकों को दिए जाने वाले देश के सबसे बड़े पुरस्कार हैं. बता दें कि इन पुरस्कारों की शुरुआत 1954 में हुई थी. हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इनका ऐलान किया जाता है. इन पुरस्कारों को कला, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान, खेल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा, कारोबार और उद्योग आदि के क्षेत्र में विशिष्ट काम करने वाले लोगों को दिया जाता है.