भरुच – गुजरात के भरुच जिले में मंगलवार को सीवर की सफाई के दौरान जहरीली गैस के कारण तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई। समाज कल्याण अधिकारी आरबी वसावा ने बताया कि जिले के दाहेज गांव में सीवर से अपने सहयोगियों को बाहर निकालने की कोशिश करते समय दो अन्य लोग भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण के मजदूर सीवर की सफाई कर रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस उस ठेकेदार की तलाश कर रही है, जिसने सीवर की सफाई के लिए मजदूरों को लगाया था। ठेकेदार की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वसावा ने बताया कि सीवर में घुसे तीन मजदूरों की मौत हो गई। तीनों को बाहर निकालने में मदद करने वाले दो अन्य लोगों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरों की पहचान गलसिंह मुनिया, अनीफ परमार और परेश कटारा के रूप में हुई है। पुलिस उपाधीक्षक आरआर सरवैया ने बताया कि यह नाला दाहेज ग्राम पंचायत के अधिकार क्षेत्र में आता है। सफाई के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। शवों को भरुच के सरकारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। गुजरात सरकार ने पिछले महीने विधानसभा को बताया था कि पिछले दो वर्ष में नाले-नालियों की सफाई के दौरान 11 सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है।