Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट: बिलासपुर में एक की मौत, धमतरी में 19...

छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट: बिलासपुर में एक की मौत, धमतरी में 19 छात्राएं और बेमेतरा में चार संक्रमित मिले

39
0

धमतरी – देश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। अलग-अलग राज्यों से मिलने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। इसी बीच अब धमतरी जिले में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां करीब 19 छात्राएं इस वायरस से संक्रमित मिली है।इसके अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी जांच की जा रही है। वहीं बेमेतरा में करीब 17 महीने बाद फिर कोराना की एंट्री हुई है। यहां चार नए केस मिले हैं। दूसरी ओर बिलासपुर में एक संक्रमित की मौत हो गई। जबकि 18 लोग पॉजिटिव हैं। इसके बाद फिर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर आ गया है। जिलों में टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। इससे पहले कोंडागांव में भी जवान पॉजिटिव मिले थे। 

 मिली जानकारी के अनुसार ये सभी छात्राएं जिले के नगरी गर्ल्स हॉस्टल में रहती है। सभी को अब छात्रावास में ही क्वॉरेंटाइन किया गयाहै। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। इसी के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। लिहाजा अब स्वास्थ्य विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घण्टे में 532 सैंपलों की जांच हुई। 22 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 113 है। इन सभी मरीजों का इलाज जारी है।

बिलासपुर : स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग
बिलासपुर में रविवार देर शाम 48 साल के एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। रतनपुर निवासी को 31 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर गंभीर स्थिति में बिलासपुर के निजी अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। कोविड-19 के लक्षण मिलने पर एक अप्रैल को मरीज की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। इसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस बीच तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। वहां से पता चला कि मरीज को पहले से ही सिकलसेल की बीमारी थी। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रही है।