Home छत्तीसगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस -‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं’ –...

प्रेस कॉन्फ्रेंस -‘महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे, तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं’ – सत्यनारायण शर्मा

45
0

 मंत्री सिंहदेव ने किया वरिष्ठ कांग्रेस नेता के बयान का समर्थन

रायपुर – महात्मा गांधी उस जमाने के देश के राष्ट्रपिता थे, तो राहुल गांधी आज के जमाने के राष्ट्रपुत्र हैं। देश के बेटे हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रमाता की श्रेर्णी में हैं। अंग्रेजी राज में जैसा था, वैसा ही आज भी दिख रहा है। केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है। एक महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को हिलाकर रख दिया था, उसी तरह एक अकेला राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को हिलाकर रख दिया है। आज विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी बातें रखना गुनाह हो गया है। अपराध हो गया है। कांग्रेस की बातें दबाने के लिए तरह-तरह के षड़यंत्र रचे जा रहे हैं। ये बातें छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रायपुर ग्रामीण के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा ने कहीं।

उन्होंने कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चार बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद में अपनी बातें रखते हैं, तो उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है। उनके माइक को बंद कर दिया जाता है। इस तरह से बीजेपी के मंत्री और नेता पूरी ताकत के साथ षड़यंत्र करने में लगे हुए हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यनारायण शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द किए जाने पर कहा कि आज तक किसी भी राजनीति दल ने ऐसा कृत्य नहीं किया जो मोदी सरकार कर रही हैं। विपक्ष को कुचलने का काम बीजेपी कर रहा हैं।

गांधी परिवार को लेकर उन्होंने कहा कि जिस बलिदानी परिवार ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। न्यौछावर कर दिया, उसे बोलने का अधिकार नहीं है। खड़गे और राहुल गांधी जब कोई बात संसद में करते हैं,तो उनकी बात को काट दिया जात है। इसका मतलब ये है कि जो अंग्रेजीकाल में जो फिरंगी किया करते थे, वो आज इस देश में देखने को मिल रहा है। उसकी शुरुआत आज दिखाई दे रही है। मोदी राज में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की जा रही है। राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करके उन्होंने तानाशाह पर मुहर लगा दी है। केंद्र के मंत्री सारी गरिमा को ताक पर रखकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं। पीएम मोदी की बचाव में पूरी पार्टी उतर आई है। 

‘राहुल गांधी को राष्ट्र पुत्र कहने में क्या दिक्कत’

छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण शर्मा के राहुल गांधी को राष्ट्रपुत्र बताने वाले बयान के बाद राजनीति में बयानबाजी की सरगर्मियां तेज हो गई है।इसी को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सत्यनारायण शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत जोड़ो से राहुल एक ऐसे जननेता के रूप में उभरे हैं, जिनसे लोगों का विश्वास कायम है। इससे भाजपा को तकलीफ है, इसीलिए उनके बारे में ही बात करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी को राष्ट्र पुत्र कहने से क्या दिक्कत है। कोई सरकार ने तमगा या सर्टिफिकेट तो नहीं दिया। राहुल तो राष्ट्रपुत्र तो हैं ही, हम आप भी राष्ट्र पुत्र हैं। राहुल गांधी को कैसे नीचा दिखाया जा सके जिसको लेकर कई तरह के बयान बाजी सामने आती रहती है और भाजपा राहुल की ही बात कर रही है।

साथ ही कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात क्या हो सकती है कि पार्लियामेंट में यह कहते है कि नेहरू शब्द का इस्तेमाल क्यो नहीं करते हैं क्या कोई अपने माँ के फैमली के नाम का प्रयोग करता है। भारत देश की परंपराओं में तो पिता के नाम से ही चला जाता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि स्वास्थ मंत्री टीएस सिंह देव राहुल गांधी के मुद्दे पर सत्यनारायण शर्मा के साथ खड़े नज़र आ रहे है।