निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। जहां मतदान की तारीख 10 मई रखी गई है, तो वहीं मतगणना की तारीख 13 मई तय हुई है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।
लाइव अपडेट चुनाव आयोग ने किया तारीखों का एलान, नोटिफिकेशन: 13 अप्रैल , नामांकन: 20 अप्रैल,नामांकन वापस लेने की तारीख: 24 अपैल,मतदान: 10 मई,मतगणना: 13 मई
नई दिल्ली – चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चुनाव के लिए कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों पर 58,282 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर पोलिंग स्टेशन पर लगभग 883 मतदाताओं का औसत होगा। इतना ही नहीं 1320 मतदान केंद्रों का प्रबंधन महिला अधिकारियों के पास होगा। आयोग ने इस बार कर्नाटक में 240 मॉडल मतदान केंद्र बनाने की बात कही है।
चुनाव आयुक्त ने कहा कि कर्नाटक में नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य रहा है। हालांकि, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी सुविधाएं बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि 80 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर से ही वोट कर सकेंगे।
राजीव कुमार ने बताया कि 18 से 19 साल के बीच के पहली बार वोट करने वाले 9,17,241 मतदाता राज्य में हैं। इतना ही नहीं 17 साल की उम्र के 1,25,406 युवाओं ने एडवांस एप्लीकेशन देकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया है।
चुनाव आयुक्त ने दी प्रक्रिया की जानकारी
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की ओर से संबोधित किया गया। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटों में से 36 सीटें एससी के लिए और 15 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं। इस चुनाव में कुल 5,21,73,579 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राहुल की वायनाड सीट पर भी हो सकता है चुनाव तारीखों का एलान
चुनाव आयोग आज राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद खाली हुई वायनाड सीट पर भी चुनाव का एलान कर सकता है।
कर्नाटक में चुनाव की तारीख का एलान, 10 मई को मतदान, 13 मई को नतीजे
चुनाव आयोग आज सुबह 11.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। माना जा रहा है कि कर्नाटक में पिछली बार की तरह इस बार भी एक ही चरण में मतदान कराने का एलान हो सकता है। गौरतलब है कि इस बार 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है।अमर उजाला से