Home देश बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ सख्त एक्शन, 4 बैंक खातों...

बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप के खिलाफ सख्त एक्शन, 4 बैंक खातों में 42 लाख रुपये फ्रीज

36
0

बिहार – सोशल मीडिया एक बेहतरीन साधन है, लेकिन कुछ लोग नाम और पैसा कमाने के चक्कर में इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही कुछ बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप और युवराज सिंह ने किया। दरअसल, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने दोनों को गिरफ्तार करने का फैसला किया है। इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इसके साथ ही पुलिस जहां एक तरफ लगातार छापेमारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इन दोनों के बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बिहार पुलिस ने दी है।

मनीष कश्यप के बैंक खातों को किया गया फ्रीज- बिहार पुलिस

वहीं, मनीष कश्यप के बैंक खातों में उपलब्ध रकम को फ्रीज कराया गया है. इनके SBI के खाते में 3,37,496 रुपए हैं. जबकि, IDFC BANK के खाते में 51,069 रुपए है. इसके अलावा HDFC BANK के खाते में 3,37,463 रुपए है और SACHTAK Foundation के HDFC BANK के खाते में 34,85,909 रुपए उपलब्ध हैं. हालांकि,कुल राशि 42,11,937 रुपए उसके बैंक खाते में जमा है.इस दौरान पुलिस का कहना है कि मनीष कश्यप उर्फ त्रिपुरारी कुमार तिवारी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के सबूत मिले है, जिन पर गहन जांच की जा रही है.

फर्जी वीडियो शेयर करने का लगा आरोप

गौरतलब है कि, मनीष कश्यप के नाम से संचालित @manishkashyap43 ट्विटर हैंडल पर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की एक फोटो पोस्ट करके झूठ, अफवाह और भ्रामक सन्देश फैलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने के आरोप में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-05/23 दर्ज किया गया है.इसके बाद बिहार पुलिस ने ट्वीट कर साफ किया था कि मनीष और युवराज को गिरफ्तार नहीं किया गया. वह एक फर्जी पोस्ट था.

गौरतलब है कि मनीष कश्यप ने तमिलनाडू में काम करने वाले बिहारी मजदूरों का एक फेक वीडियो वायरल किया है। इस वीडियो में बिहारी मजदूरों के ऊपर हो रहे दिखाए गए हैं। मनीष ने कथित तौर पर इस तरह की झूठी वीडियो बनाकर वायरल की है, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस ने मनीष का ट्वीटर हैंडल ब्लॉक कर दिया है। एक और फर्जी अकाउंट से दावा किया जा रहा था कि मनीष और उसके साथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन बिहार पुलिस ने साफ कर दिया है कि दोनों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बिहार पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी साझा की है कि मनीष कश्यप के सभी बैंक अकाउंट फ्रिज कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उनमें मौजूद पैसों की जानकारी भी दी गई है।