गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/नारायणपुर – होली को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। किसी भी तरह के हुड़दंग और अपराध को रोकने के लिए पुलिस अभी से सक्रिय हो गई है। इसके लिए जगह-जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं। ब्रेथ एनलाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है। सड़क पर भी पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग जारी है। यहां तक कि गांवों में भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुनादी कराई गई है।
बस्तर के नारायणपुर में पुलिस लगातार गश्त पर है। संवेदनशील इलाका होने के कारण त्योहार पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी थानों में शांति समितियों की बैठक कर शांति व्यवस्था के लिए समझाया जा रहा है। जिले में प्रवेश करने व बाहर जाने वाले मार्ग व सभी थानों में मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। साथ ही जिले में आने वाले यात्रियों एवं सामानों की भी चेकिंग किया जा रहा है।
वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी पुलिस अलर्ट पर है। होली के त्योहार को देखते हुए थानों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग कर सड़को पर उत्पात मचाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने और उनकी गाडियां जप्त करने का निर्देश दिए गए हैं। अलग-अलग इलाकों और गांव भ्रमण कर नागरिकों, ग्रामीणों को शांति व साहोर्द्र पूर्ण वातावरण में होली त्यौहार मनाने समझाइश दी गई। मुनादी कर सुरक्षित तरीके से होली मनाने की भी समझाइश दी गई।au
तीन सवारी वाहन ना चलाने, नशे से दूर रहने और नशा करके वाहन न चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने को कहा गया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों वह नगरी क्षेत्रों में भी प्रतिदिन पुलिस बल द्वारा विजिबल पुलिसिंग के तहत पैदल पेट्रोलिंग की जा रही है। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों गुंडे बदमाश तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।