Home छत्तीसगढ़ हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस के बाद खुले 55 केंद्र

हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस के बाद खुले 55 केंद्र

32
0
जिला कार्यक्रम अधिकारी  कच्छप द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कार्य पर वापस आने की अपील की है। यदि वे अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते है तो शासन के नियमानुसार बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाएगी। 

पलारी / बलौदाबाजार  – हड़ताली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। वहीं नोटिस मिलने के बाद जिले में संचालित 1574 आंगनबाड़ी केंद्रों  में से 55 केंद्र खुलने लगे हैं। इनमें सोनाखान में 16, कसडोल में 21, भाटापारा में पांच, पलारी में दो, लवन के आठ और बलौदाबाजार परियोजना के तीन केंद्र शामिल हैं। वहीं नोटिस के बाद भी लगातार अनुपस्थित रहने पर एक आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त कर दिया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रही हैं। इसके चलते केंद्र बंद हैं और वे भी अनुपस्थित रहती हैं। ऐसे में जिला कार्यक्रम अधिकारी व परियोजना अधिकारियों ने कार्य में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया था। कुछ स्थानों पर नोटिस लेने से इंकार करने पर उनके निवास स्थान पर चस्पा भी किया गया है। इसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन की आंगनबाड़ी सहायिका निर्मला जांगड़े को बर्खास्त कर दिया गया है। जिला अधिकारी एवं परियाजना अधिकारियों के द्वारा लगातार नोटिस जारी करने के फलस्वरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका काम पर लौट रहे है। जिला कार्यक्रम अधिकारी  कच्छप द्वारा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को कार्य पर वापस आने की अपील की है। यदि वे अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते है तो शासन के नियमानुसार बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाएगी।