नई दिल्ली – दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया। शराब घोटाले के सिलसिले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है।
चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर सिसोदिया
संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने के विरोध में आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकारी अदाणी की नौकरी कर रही है। अदाणी ने लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला किया लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई व ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोदी सरकार ने अदाणी को आकाश लेकर पाताल तक सब दे दिया। लोगों का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने के लिए भाजपा ने जानबुझकर सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया। उनकी गिरफ्तार एक राजनीतिक षंडयंत्र है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक आंदोलन से निकली है। सिसोदिया के घर व दफ्तर से जांच में सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला। उनके खिलाफ इसके पास कोई सबूत नहीं है। हमारी सरकार केंद्र से लिए गले की हड्डी बन गई है।
कोर्ट में दोनों की दलीलें पूरी
कोर्ट में दोनों पक्षों की दलीलें पूरी हो गई हैं। हालांकि कोर्ट ने अभी मनीष सिसोदिया की रिमांड पर फैसला सुरक्षित रखा गया है। माना जा रहा है कि कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुनाएगी।
केंद्र का रवैया तानाशाही जैसाः सौरभ
दिल्ली पुलिस की एक टीम आप कार्यालय पहुंची तो कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र का रवैया तानाशाही जैसा है। वहीं पुलिस भी दादागिरी कर रही है।
सीबीआई ने मांगी पांच दिन की रिमांड
सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पांच दिन की रिमांड मांगी है।
सीबीआई मुख्यालय से निकले सिसोदिया
सीबीआई टीम मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट के लिए निकली। सिसोदिया थोड़ी देर में राउज एवन्यू कोर्ट में पेश होंगे।
70 से ज्यादा लोग हिरासत में
प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के करीब 70 नेताओं को पुलिस ने अब तक हिरासत में लिया है। पार्टी दफ्तर में मौजूद कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात
सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।
पुलिस हिरासत में आप के कई कार्यकर्ता
पुलिस ने आप दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि इलाके में धारा 144 लागू है और प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। पुलिस आप दफ्तर के अंदर पहुंच गई।
सिसोदिया के वकील कोर्ट पहुंचे
दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे हैं।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प
दिल्ली में शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई।
सड़क पर उतरे आप कार्यकर्ता
दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर आप नेता काला रिबन बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान आप कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस और आर कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हो गई है।
बेंगलुरु में भी आप का प्रदर्शन
बेंगलुरु में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
भोपाल में आप का प्रदर्शन
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ भोपाल में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।au