Home देश सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, आठ घंटे की पूछताछ के...

सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार, आठ घंटे की पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारी

27
0
नई दिल्ली – दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। पुलिस ने काफी सुरक्षा इंतजाम कर रखे हैं। वहीं आप के कई नेता इस पूरे वाकये को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पढ़ें दिनभर के सभी अपडेट्स

मनीष सिसोदिया गिरफ्तार

शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है।

आप कार्यकर्ता ने माफी मांगने से किया इनकार

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी करने वाली आप कार्यकर्ता ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस नहीं लूंगी और कभी माफी नहीं मांगूंगी। जब ये लोग अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलते हैं तो कोई नहीं देखता। वह हमारे सीएम और अगले प्रधानमंत्री हैं।

‘आप’ की महिला कार्यकर्ताओं छोड़ा जा रहा
फतेहपुर बेरी पुलिस स्टेशन से आम आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को छोड़ने के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि साउथ दिल्ली पुलिस के द्वारा कुल 50 लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें 42 पुरुष और आठ महिलाएं शामिल थीं।
संजय सिंह ने पीएम मोदी पर बोला हमला

आप नेता संजय सिंह ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी आपके जुर्म हमारे हौसले कम नहीं कर सकते। मनीष सिसोदिया दिल्ली के लाखों बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं आपके मित्र अडानी लाखों करोड़ का घोटाला कर रहे हैं। हिम्मत है तो अडानी पर कार्रवाई करके दिखाओ।

संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर बोला हमला
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने आज बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण शब्द का इस्तेमाल किया। वे क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? क्या यह अपना भ्रष्टाचार छिपाने के लिए कर रहे हैं? पहले कांग्रेस ने भी हमारे पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया, यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है।
दिल्ली पुलिस ने आप समर्थकों को किया डिटेन
दिल्ली पुलिस ने 50 लोगों को डिटेन किया है राज्यसभा सांसद संजय सिंह सौरभ भारद्वाज गोपाल राय और कई विधायक इन सभी को मैदान गढ़ी और फतेहपुर बेरी ले जाया गया। एडिशनल डीसीपी अंकित चौहान खुद मुस्तैद।

‘आने वाले दिन और भी कठिन होंगे’सीबीआई मुख्यालय से कुछ दूर पहले ही आप के समर्थक विधायकों सहित सड़क पर बैठे हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लिए आने वाले दिन अभी और कठिन होने वाले हैं। केंद्र की भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी को रोकने के लिए और नेताओं को जेल में डाल सकती है। हम संघर्ष करते रहेंगे। पार्टी केंद्र के ऐसे दवाब के बाद भी झुकने वाली नहीं है। विरोध प्रदर्शन पर बैठे आम आदमी पार्टी के विधायक पार्षद को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची।

CBI मुख्यालय के बाहर आप विधायकों का जमावड़ा

सीबीआई मुख्यालय के पास आम आदमी पार्टी के विधायकों का जमावड़ा शुरु हो गया है। दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिरला, कस्तूरबा नगर से विधायक मदनलाल, मटियाला के विधायक गुलाब सिंह सहित कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे।
धारा 144 लागू

पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आसपास दक्षिण दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी है।

मनीष सिसोदिया से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी

मनीष सिसोदिया से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ जारी है। मुख्यालय के बाहर समर्थकों की भारी भीड़

संबित पात्रा का सिसोदिया पर हमला

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को इवेंट मैनेजमेंट में बदलने से उन्हें भ्रष्टाचार छिपाने में मदद नहीं मिलेगी। शराब नीति घोटाले पर आप ने कोई जवाब नहीं दिया। एक बात तो साफ है कि ये सच को छिपाने में लगे हैं। उन्हें सीबीआई को जवाब देना चाहिए। इवेंट मैनेजमेंट की जरूरत नहीं है।

मुझ पर झूठे आरोप लगे- सिसोदिया

मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं कि भले ही मुझे जेल जाना पड़े लेकिन आप देश की सेवा करते रहिएगा।

बच्चों पढ़ाई बिल्कुल मेहनत से करनी है- सिसोदिया

बच्चों पढ़ाई बिल्कुल मेहनत से करनी है। मां-बाप का नाम रोशन करना है और अगर ठीक से नहीं पढ़ाई की तो मुझे तकलीफ होगी और मैं खाना छोड़ दूंगा।

जीवन में ईमानदारी से काम किया

जीवन में ईमानदारी से काम किया। उन्होंने दिल्ली के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे से पढ़ना। अगर मैं जेल चला गया और मुझे पता चला कि आपने ठीक से पढ़ाई नहीं की तो मैं खाना छोड़ दूंगा।

परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया- सिसोदिया

मेरे दोनों परिवारों ने मेरा बहुत साथ दिया था। जब मैं टीवी चैनल में काम करता था तब अच्छी जिंदगी चल रही थी। बाद में मैं वो छोड़कर राजनीति में आया। अब ये मुझे जेल भेजेंगे तो मेरी पत्नी अकेली रहेगी लेकिन मैं नहीं डरता।