Home छत्तीसगढ़ रायपुर पहुंचे सचिन पायलट बोले – कांग्रेस अधिवेशन से देश की राजनीति...

रायपुर पहुंचे सचिन पायलट बोले – कांग्रेस अधिवेशन से देश की राजनीति में आएगा नया मोड़, ED पर जवाब देगी जनता

44
0

रायपुर – कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट रायपुर पहुंचे। अधिवेशन को लेकर उनका कहना है कि जब-जब कांग्रेस का अधिवेशन हुआ है, तब-तब देश की राजनीति में नया मोड़ लाया है। रायपुर में होने वाला अधिवेशन भी सार्थक साबित होगा। NDA को 2024 में कैसे को हराएंगे, इस विषय पर बहुत सारी चर्चाएं होगी। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अंदर जुनून देखने को मिलेगा और नई संचार होगा।

साल 2024 की लोकसभा चुनाव में किस तरह की चुनौती रहेगी इस पर पायलट ने कहा कि हमें जनता तक पहुंचना है। आरोप लगााय कि भाजपा की नाकामी काली-करतूतों को लोगों तक पहुंचाना है। आने वाला चुनाव की चुनौती को सहयोगियों के साथ जीत दर्ज कर सकते हैं। साल 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने दावा किया कि कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीतेगी। जिस प्रकार साल 2023 में जीत हुई है। इससे 2024 की जीत में आसान होगी।

समय पर जवाब देगी जनता – पायलट 
ईडी की कार्रवाई पर सचिन पायलट ने कहा कि भारत सरकार ने मन बना लिया है कि अपने पॉलीटिकल अपोनेंट्स को राजनीतिक रूप से नहीं बल्कि एजेंसीज का दुरुपयोग करके हराना है। केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। यह सब जनता सब देख रही है। सही समय का इंतजार कर रही है जनता, समय मिलते ही जवाब देगी।