मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जयपर समेत कई शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है।
रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्थान के कोटा, उदयपुर और जयपर समेत कई शहरों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छत्तीसगढ़ के छात्रों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के हित में बड़ा निर्णय लिया है।
इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है। सीएम भूपेश ने ट्वीट कर लिखा कि कोटा में हमारी सरकार छात्रावास बनाना चाहती है। इसके लिए हमें निःशुल्क प्लॉट दे दीजिए, जो कोचिंग संस्थाओं से ज्यादा दूर न हो।
सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के कोटा में हमारे बहुत से बच्चे कोचिंग के लिए जाते हैं। राजस्थान में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले प्रदेश के छात्र छात्राओं के हित में मुख्यमंत्री की विशेष पहल है। राजस्थान के मुख्यमंत्री से राजस्थान के कोटा में छात्रावास निर्माण के लिए भू-आवंटन की मांग की है।