नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को मंगलवार को पहली बार Live Transcription किया गया। Artificial Intelligence और Natural Language Processing Technology की मदद से यह Live Transcription किया गया। Live Transcribe के तहत कोर्ट की कार्यवाही की आवाज को Text के रूप में Screen पर दिखाया गया। जिससे कार्यवाही को अब लाइव पढ़ा भी जा सकेगा। जिन लोगों को कम सुनाई देता है या सुनने में दिक्कत है, उन्हें कोर्ट की कार्यवाही के Live Transcription होने से काफी फायदा होगा।
मुख्य न्यायाधीश D. Y. चंद्रचूड़ ने Live Transcription को कोर्ट रूम में Launch किया। शिवसेना मामले पर सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ की कार्यवाही को Transcribe किया गया। इसके बाद वकील इसकी जांच करेंगे, सब कुछ सही पाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर इसे डाला जाएगा। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि अभी यह प्रयोग के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। सबकुछ सही पाए जाने के बाद इसे स्थायी तौर पर लागू कर दिया जाएगा।
बीते साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को Live Telecast करने की शुरुआत की थी। जिसके तहत सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर कोर्ट कार्यवाही को लाइव देखा जा सकता है। अब कार्यवाही देखने और सुनने के साथ ही इसे पढ़ा भी जा सकेगा।