Home छत्तीसगढ़ केसी वेणुगोपाल पहुंचे रायपुर, बोले – बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा-...

केसी वेणुगोपाल पहुंचे रायपुर, बोले – बीजेपी पर बोला तीखा हमला, कहा- जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, ईडी आती है

26
0

रायपुर –  ईडी के छापे को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला है। कहा कि ईडी का छापा पूरी तरह से राजनीति विवाद का नतीजा है। जहां भी चुनाव या महाधिवेशन होता है, वहीं ईडी आती है। पूरे भारत को ये सब पहले से ही पता है। कांग्रेस सीबीआई और ईडी के नाम से नहीं डरेगी। कांग्रेस किसी चीज से डरने या भागने वाली नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमें कानून पर भरोसा है। कानून के हिसाब से लड़ेंगे। हमे पहले से ही आशंका थी, कि ऐसा हो सकता है। वेणुगोपाल के स्वागत में माना एयरपोर्ट पर मंत्री कवासी लखमा, विधायक विकास उपाध्याय समेत कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

केसी वेणुगोपाल आज राजधानी रायपुर पहुंचे। माना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि, प्रदेश  में चल रही ईडी की कार्रवाई हमें पहले से मालूम था, जब भी कांग्रेस पार्टी कोई बड़ा आयोजन करती है बीजेपी ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करती है, कांग्रेस ED और सीबीआई से डरने वाली नहीं है।

अधिवेशन की तैयारियों को लेकर कहा। अधिवेशन को लेकर के तमाम तरह की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बड़ा अरेंजमेंट किया गया है। उन्होंने नवा रायपुर पहुंचकर महाधिवेशन स्थल का निरीक्षण किया। तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद महाधिवेशन को लेकर समीक्षा करेंगे। निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे। वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री अमरजीत भगत और प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे।