Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर ईडी का छापा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं पर ईडी का छापा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महाअधिवेशन को असफल करने का मोदी सरकार का प्रयास-राजेश दुबे

64
0
छत्तीसगढ़ में कई नेताओं के ठिकानों पर पड़ी ED की रेड, कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कर रही प्रदर्शन

अंबिकापुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधिविभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग प्रभारी राजेश दुबे अधिवक्ता ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के भारत जोड़ो यात्रा और लोकसभा में राहुल गांधी जी के द्वारा मोदी जी के मित्र अडानी के घोटाला और मोदी अडानी की जुगलबंदी की कलई खुलने से मोदी सरकार बौखला उठी है।

इसी पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर छत्तीसगढ़ में होने वाले कांग्रेस पार्टी के 85वीं अधिवेशन को असफल करने के प्रयास में छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं पर ईडी का छापा मरवा रही है। राजेश दुबे ने आगे कहा कि ईडी को तो सबसे पहले अडानी के महाघोटाला की जांच करनी चाहिए,डा रमन सरकार के समय हुए नान घोटाला में डायरी में उल्लेखित सीएम मैडम ,सीएम साहब कौन है जांच करनी चाहिए।

15 साल के रमन सरकार में भाजपा के नेताओ की संपत्ति सैकड़ों गुना कैसे बढ़ गई,चिटफंड कंपनियों का संरक्षक कौन था किसके संरक्षण में चिटफंड कपनियां छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता का अरबों रुपया डकार गईं इसकी जांच होनी चाहिए ,पी एम केयर फंड की जांच होनी चाहिए। राजेश दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार के ईडी नामक हथियार से डरने वाली नहीं है।