हिंदुओं के अहम पवित्र स्थल जम्मू जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं. इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. लेकिन आधार शिविर कटरा से लेकर माता वैष्णो देवी भवन तक की कई किलोमीटर की पर्वत यात्रा बड़ी मुश्किलों भरी होती है, ऐसे में बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए यह यात्रा काफी कठिन हो जाती है. हेलीकॉप्टर, खच्चर या पालकी के जरिये यह यात्रा कर पाना भी बहुत श्रद्धालुओं के लिए इसलिए भी कठिन हो जाता है, क्योंकि यह काफी खर्चीला होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी समस्या पर्वत की पैदल यात्रा करना होता है. ऐसे में सरकार की तरफ से इसका हल निकाल लिया गया है. अब जल्द ही लाखों श्रद्धालु कटरा से वैष्णो देवी भवन तक की यात्रा चंद मिनटों में पूरी कर सकेंगे और इसमें उनके लिए खर्च भी बेहद कम आने वाला है. आइये जानते हैं इस बारे में…
जम्मू – दरअसल, पवित्र वैष्णो देवी तीर्थ की समुद्र तल से ऊंचाई 5 हजार 300 फीट है. श्रद्धालुओं को आधार शिविर कटरा से माता के दरबार, जिसे भवन भी कहा जाता है तक जाने के लिए 13 किलोमीटर से अधिक तक की पैदल यात्रा करनी पड़ती है. पैदल यात्रा के अलावा कटरा से भवन तक पहुंचने के लिए घोड़ा, खच्चर, पिट्ठू या पालकी की सवारी भी उपलब्ध है, जिसका श्राइन बोर्ड की तरफ से शुल्क तय किया हुआ है. इसके अलावा कटरा से सांझी छत तक के लिए डेली हेलिकॉप्टर सर्विस भी है, जोकि पूर्व बुकिंग आधारित है. सांझी छत से 2.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है.