Home छत्तीसगढ़ हत्या के विरोध में बीजेपी का हल्‍ला बोल – जाम में फंसी...

हत्या के विरोध में बीजेपी का हल्‍ला बोल – जाम में फंसी पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की गाड़ी

21
0

रायपुर – बस्तर में नक्सलियों के द्वारा बीते सप्ताह छह दिन के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई। इसे लेकर भाजपा राजधानी रायपुर, भिलाई, बिलासपुर, बस्‍तर सहित प्रदेशव्यापी चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इधर, रायपुर के फाफाडीह चौक पर प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम की गाड़ी जाम में फंस गई है। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। प्रदर्शनस्‍थल पर तैनात पुलिस कर्मियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। ऐसे में पुलिस कर्मियों ने जाम में फंसी मोहन मरकाम की गाड़ी को दूसरे रास्‍ते से बाहर निकाला।

इधर, रायपुर में अगल-अलग इलाकों में भाजपा के दिग्‍गज नेताओं की अगुवाई प्रदर्शन जारी है। पूर्व मुख्‍यमंत्री रमन सिंह की अगुवाई में फाफाडीह चौक पर बड़ी संख्‍या में पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान स्‍कूल बस और स्‍टेशन आने-जाने वालों को जाने दे रहे हैं। भाजपा का चक्‍काजाम दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। बस्तर संभाग के सात जिलों में भी चक्‍काजाम कर पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं।

बीजेपी नेताओं की हत्‍या मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान

इधर, बस्‍तर में बीजेपी नेताओं की हत्‍या को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बड़ा बयान दिया है। मंत्री लखमा ने कहा, कोई घर में घुसकर मारे तो कोई क्‍या कर सकता है। उन्‍होंने कहा, जनप्रतिनिधियों की हत्‍या पर दुख है। सरकार इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है। उन्‍होंने जनप्रतिनिधियों की हत्‍या पर भाजपा के प्रदर्शन को राजनीति करार दिया है। उन्‍होंने कहा, भाजपा इसे लेकर राजनीति कर रही है।naidunia

आज शहर में दो घंटे रहेगा चक्काजाम

इधर, भाजपा ने रायपुर जिले में 17 फरवरी को दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक चक्का जाम की घोषणा की है। शहरी व देहात क्षेत्र में एक साथ चक्काजाम करने से आम लोगों को परेशानी होगी। इसलिए प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील है कि वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। तय समय पर राजधानी के मुख्य चैराहों को अवरुद्ध कर चक्काजाम करेगी। जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों के मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया जाएगा।