पंजाब – जोशीमठ के बाद अब पंजाब के सुनाम में भी घरों व दुकानों में दरार आने से लोग खौफजदा है। सुनाम के सर्राफा बाजार में दुकानों में आ रही दरारों से परेशान दुकानदारों ने रोष जताया। दुकानदार शांति वर्मा और जसपाल सिंह ने बताया कि वे मौत के साए में व्यापार करने को विवश हैं।
किसी भी समय कोई अप्रिय घटना हो सकती है। दुकानों में दरारें लगातार बढ़ रही हैं। उन्हें यहां काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दुकानों में दरारें काफी चौड़ी हो गई हैं और वे टूटने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पानी लीकेज की वजह ऐसे हालात बन रहे हैं।
जसपाल सिंह ने कहा कि उनकी दुकान गिर गई है और उन्होंने कर्ज लेकर दोबारा निर्माण किया है। काउंसिल प्रशासन से बार-बार इसका समाधान करने की गुहार लगाई जा रही है लेकिन यहां कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई है। उनकी मांग है कि यहां जलापूर्ति के लिए ओपन पाइप बिछाई जाएं। अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे नगर परिषद कार्यालय के सामने धरना देने को विवश होंगे।
मंगलवार को अकाली दल के महासचिव व हलका प्रभारी राजिंदर दीपा ने पीड़ितों के पास पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दुकानदारों से बातचीत की। दीपा ने कहा कि मामले को तुरंत प्रशासन के ध्यान में लाकर हल करवाया जाएगा। नगर परिषद कार्य साधक अधिकारी अमृतपाल से बात करने के बाद उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच कराएंगे और ओपन पाइप लाइन का प्रस्ताव तैयार करके काम शुरू करवाया जाएगा।