रायपुर – नागपुर से बिलासपुर जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस से भिलाई आरपीएफ थाना क्षेत्र में एक गाय ट्रकरा गई. लल्लूराम डॉट कॉम को मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक इस हादसे में गाय की मौत हो गई है वहीं वंदेभारत एक्सप्रेस का इंजन भी क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है.
घटना किलोमीटर नंबर 850/24एन के पास होने की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट द्वारा रेलवे को दी है. वहीं आरपीएफ की टीम मौके पर जाने के लिए रवाना हो गई है.
दो बार हो चुका है पथराव
दुर्ग से रायपुर के लिए निकलने वाली वंदे भारत ट्रेन में दुर्ग से रायपुर के बीच दो बार पथराव की घटना भी हो चुकी है। इससे उसकी बोकी का कांच ब्रेक हो चुका है। आरपीएफ ने इसमें मामला दर्ज कर जांच भी की, लेकिन पत्थर मारने वाले अराजक तत्वों का अब तक पता नहीं चल पाया है।