Home देश 300 Cr: सिर्फ छह दिन में पठान ने बटोर लिए 300 करोड़,...

300 Cr: सिर्फ छह दिन में पठान ने बटोर लिए 300 करोड़, बाहुबली 2 और केजीएफ 2 को इतने दिनों से पीछे छोड़ा

60
0
मुंबई – देश में सिनेमा के इतिहास में फिल्म ‘पठान’ सोमवार को एक नया चमत्कार करने जा रही है। अपने पहले मंडे टेस्ट में ये फिल्म शुरुआती रुझानों के मुताबिक करीब 22 करोड़ रुपये का कारोबार करती दिख रही है। इसके साथ ही फिल्म ‘पठान’ देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे तेज़ 300 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बन गई। इसके पहले सबसे तेज़ 300 करोड़ रुपये कमाने का ये रिकॉर्ड दक्षिण की हिंदी में डब दो फिल्मों के पास रहा लेकिन इन दोनों फिल्मों ने 300 करोड़ रुपये के कलेक्शन तक पहुंचने में जितने दिन लगाए, फिल्म ‘पठान’ ने उसके करीब आधे दिनों में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया है। 300 करोड़ रुपये का ये आंकड़ा हासिल करने के उपलक्ष में मुंबई में टीम ‘पठान’ सोमवार की शाम जश्न भी मनाने जा रही है।
पठान
अब तक सिर्फ 10 फिल्मेंदेश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक सिर्फ 10 फिल्में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये के नेट कलेक्शन का आंकड़ा छू पाई हैं। इनमें से सबसे ताजा फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी रही है जिसने पिछले साल 14 अप्रैल को रिलीज होने के 11वें दिन ये चमत्कार किया था। उससे पहले साल 2017 में हिंदी में भी रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने भी ये कारनामा 11 दिन में ही किया था। मूल रूप से हिंदी में बनी फिल्मों में सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाने का रिकॉर्ड अब तक 2016 में रिलीज फिल्म ‘दंगल’ के नाम रहा है जिसने 23 दिसंबर को रिलीज होने के 13 दिन बाद ये आंकड़ा पार किया था।

फिल्म पठान’ की दिनवार कमाईइस लिहाज से फिल्म ‘पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म बन गई है जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 300 करोड़ रुपये कमाए हैं। देश में अब तक हिंदी में रिलीज फिल्मों में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली बाकी फिल्मों की बात करने से पहले आइए जान लेते हैं कि फिल्म ‘पठान’ का रिलीज के दिन से अब तक बॉक्स ऑफिस सफर कैसा रहा:
फिल्म ‘पठान’ की दिनवार कमाई

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
बुधवार (पहला दिन)  57.00
गुरुवार (दूसरा दिन) 70.50
शुक्रवार (तीसरा दिन) 39.25
शनिवार (चौथा दिन) 53.25
रविवार (पांचवा दिन) 61.97
सोमवार (छठा दिन) 22.00*
कुल   303.97
*अनुमानित
पठान

पहली बार लगा शाहरुख का नंबरफिल्म ‘पठान’ के 300 करोड़ रुपये तक पहुचने के साथ ही शाहरुख खान भी अपने करियर में पहली बार 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गए हैं। इस क्लब में शामिल हिंदी फिल्मों के सितारों में सलमान खान की सबसे ज्यादा तीन फिल्में शामिल हैं, उसके बाद आमिर खान का नंबर है जिनकी दो फिल्में 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाई करने वाली रही हैं।