Home छत्तीसगढ़ मैनपुर क्षेत्र के नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्कूल...

मैनपुर क्षेत्र के नशेड़ी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, स्कूल में करता है बच्चों से बेवजह मारपीट

719
0

शिक्षक को तत्काल बर्खास्त करने की मांग ,शिक्षक के खिलाफ भड़के ग्रामीणों ने वीडियो जारी कर दी जानकारी

मैनपुर – गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखंड मैनपुर अंतर्गत दूरस्थ वनांचल में बसा ग्राम भाठापानी में पदस्थ शिक्षक के आंतक से पढ़ाई करने वाले आदिवासी कमार जनजाति के छोटे छोटे स्कूली बच्चे बेहद परेशान हो गए हैं शराब के नशे में शिक्षक स्कूल में पहुंचकर जहां बच्चों से बेवजह मारपीट करता है वहीं दूसरी ओर स्कूल में ही शराब के नशे में सो जाता है कई बार ग्रामीणों ने इस शिक्षक को समझाने की कोशिश किया लेकिन वह समझने का नाम नहीं ले रहा है आज पालक समिति व ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में स्कूल में पहुंचकर शराब के नशे में धुत शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई और गरियाबंद जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक से मांग किया है कि उक्त नशेड़ी शिक्षक को तत्काल बर्खास्त किया जाए अन्यथा ग्रामीण आंदोलन करने मजबूर होंगे ,

आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर बकायदा शराबी शिक्षक को फटकार लगाते एक वीडियो बनाकर क्षेत्र के व्हाट्सप ग्रुप सोशल मीडिया में वायरल भी किया है जिसका दिनभर जगह-जगह चर्चा हो रही है.

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ ग्राम पंचायत कोचेंगा के आश्रित ग्राम आदिम जनजाति कमार बस्ती भाँटापानी प्राथमिक शाला के शिक्षक सतीश कुमार दुबे द्वारा आए दिन शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ मारपीट करते हुए नशे के हालत में सोए रहता है बच्चों की पढ़ाई-लिखाई तो दूर प्राथमिक शिक्षा भी बच्चों को नशेड़ी शिक्षक नहीं दे पा रहा है जिसको लेकर शाला प्रबंधन समिति एवं पालकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई बार ग्राम सभा के बैठक में नशेड़ी शिक्षक को समझाइए देने के बाद भी अपने हरकत से बाज नहीं आ रहा है ऐसे शिक्षक को तत्काल निलंबन किए जाने का मामला जोर-शोर से उठ रहा है।

ज्ञात हो कि शिक्षक मार्गदर्शक एवं समाज का पथ प्रदर्शक होता है बच्चों को नैतिक मूल्य के साथ ही संस्कारवान बनाने में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं दूसरी ओर मैनपुर क्षेत्र के दूरस्थ वनंचल के गांव भाठापानी के शासकीय स्कूलस्कूल मे बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिए जिस शिक्षक को शासन प्रशासन द्वारा जिम्मेदारी दी गई है।

वही अपने कार्यों के प्रति लापरवाह दिखता नजर आ रहा है प्राथमिक शाला भाँटापानी में 2 शिक्षक कार्यरत थे , एक शिक्षक के स्थानांतरण होने के कारण आज एक मात्र शिक्षक के जिम्मेदारी मे स्कूल है जो की नशे में धूत रहता है इस स्कूल में 36 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। नशे में धुत शिक्षक का आज पूर्व के भाँति अभिभावकों ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर उसे समझाइश देते हुए वीडियो भी बनाया है जिसमें साफ झलक रहा है नशेड़ी शिक्षक नीचे मे बैठकर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

शाला प्रबंधन समिति ने जिला के कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी से मांग किया है कि तत्काल ऐसे शिक्षक के ऊपर सैद्धांतिक कार्यवाही करते हुए निलंबित कर नया शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग किया है।

क्या कहते हैं विकासखंड शिक्षा अधिकारी

इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल से जब जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा शिक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल कारवाही किया जाएगा।