जगदलपुर – 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद सीएम बघेल खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।
गणतंत्र दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलगढ़ नहीं विकासगढ़ के रूप में बस्तर की पहचान हो रही है। 4 वर्षों में रिकार्ड धान खरीदी हुई। समर्थन मूल्य में धान बेचने वाले किसानों की संख्या बढ़ी है। 15 लाख से बढ़कर 25 लाख किसानों की संख्या बढ़ी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण करने के बाद वे मां दंतेश्वरी मंदिर के पास सिरहासार चौक में स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने गए। इसके बाद वे आमागुड़ा चौक में पुलिस स्मारक स्थल और चौक के उन्नयन कार्य का शुभारंभ करेंगे और तुरेनार में ग्रामीण औद्योगिक पार्क देखेंगे।