रायपुर – छत्तीसगढ़ में पांच दिन से करीब 3000 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं। मानदेय में वृद्धि नहीं होने के चलते लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जगदलपुर स्थित डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के 130 से ज्यादा जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में कैंडल लेकर नेशनल हाईवे पर मार्च निकाला। इस दौरान डॉक्टरों ने बॉलीवुड सॉन्ग गाया, ‘तुम तो धोखेबाज हो, वादा करके भूल जाते हो’। डॉक्टरों की इस हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ध्वस्त हो गईं हैं।

जगदलपुर में डॉक्टरों ने निकाला कैंडल मार्च

अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात

केशकाल से लड़की को लाकर अस्पताल में किया गया है भर्ती

मेकाज में जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें देखने के लिए डॉक्टर नहीं हैं