मुंबई – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने गवर्नर पद छोड़ने की घोषणा की है। कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने सभी राजनीतिक जिम्मेदारियां छोड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है
कोश्यारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री की हाल की मुंबई यात्रा के दौरान, मैंने उन्हें सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने और अपना शेष जीवन पढ़ने, लिखने और अन्य गतिविधियों में बिताने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है। मुझे हमेशा प्रधानमंत्री से प्यार और स्नेह मिला है और मुझे इस संबंध में भी ऐसा ही मिलने की उम्मीद है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन पर विपक्ष ने पक्षपाती होने का भी आरोप लगाया है। हाल में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद विपक्ष के साथ-साथ राज्य सरकार के कई नेताओं ने उनकी आलोचना की थी।