कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार को रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को रौंद दिया। कॉलोनी में तेज आवाज सुनकर लोग बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए। उनके वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। इसके बाद लोगों ने ट्रक रुकवा लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है।
शोर-गुल और हंगामे पर अन्य लोग भी बाहर निकले और उन्होंने अपने वाहनों को चेक किया। ट्रक की चपेट में आकर पांच महंगी कारें और तीन स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। बताया जा रहा है कि रेत से भरे वाहन की रफ्तार बहुत तेज थी। पहले वाहन को टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और अन्य वाहनों को भी ठोकता हुआ आगे बढ़ गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बाहर नहीं था।
जानकारी के मुताबिक, आदर्श विहार आवासीय परिसर में सोमवार को तेज रफ्तार में एक ट्रक अंदर घुस आया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रक ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो देखा कि ट्रक में एक स्कूटी बुरी तरह से फंसी हुई थी। जबकि एक अन्य स्कूटी सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। यह देखते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ट्रक चालक को पीटना शुरू कर दिया।