रायपुर – छत्तीसगढ़ विधानसभा में तीसरे दिन भारी हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। सत्र के तीसरे दिन विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और धर्मांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चित काल के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
तीसरे दिन की कार्रवाई में पहले नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित सदन में मौजूद सभी लोगों ने चरणदास महंत के अध्यक्ष पद पर चार साल होने पर बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई दी। वहीं आज एक बार फिर प्रश्नकाल में सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, जहां फिर से विपक्ष ने सत्तापक्ष पर जमकर हल्ला बोला और एक के बाद एक कई सवालों के जवाब मांगे। भारी हंगामें को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अनिश्चित काल के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।
विस कार्यवाही तीसरे दिन ही स्थगित होने को लेकर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि 3 दिनों में विपक्ष ने सारी हदें पार की। विपक्ष अपना आपा खो चुका हैं। उन्होंने कहा कि आसंदी पर कागज फाड़कर फेंकना निंदनीय है। CM भूपेश बघेल से BJP घबराई हुई है।