सीएम बघेल की राज्यपाल को चुनौती,मुझे तुम्हारी चुनौती स्वीकार है… लेकिन तुम्हारे तरीके पर धिक्कार है
रायपुर – छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक का मामला गरमाता जा रहा है। आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने अब तक हस्ताक्षर नहीं किये हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर राज्यपाल अनुसुइया उइके पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में कहा है कि, अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे स्वीकार है, लेकिन तुम्हारे लड़ने के तरीके पर धिक्कार है, सनद रहे! भले ‘संस्थान’ तुम्हारा हथियार हैं, लड़कर जीतेंगे! वो भीख नहीं आधिकार है, फिर भी एक निवेदन स्वीकार करो-, कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो, राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो…
आपको बता दें आज सुबह सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर एक कविता के रूप में राज्यपाल अनुसुइया उइके पर निशाना साधा है। इस कविता के माध्यम से उन्होंने (CM बघेल ने) राज्यपाल अनुसुइया उइके पर वार करते हुए कहा है कि, अगर ये तुम्हारी चुनौती है, तो मुझे ये चुनौती स्वीकार है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल पद को लेकर कहा कि, कायरों की तरह न तुम छिपकर वार करो, राज्यपाल पद की गरिमा मत तार-तार करो।