Home छत्तीसगढ़ सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, हादसे में परिवार के चार...

सारंगढ़ में बेकाबू कार खदान में गिरी, हादसे में परिवार के चार लोग डूबे, 15 साल की लड़की ने तैरकर बचाई जान

54
0

सारंगढ़ –  जिले के टीमर लगा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खुली खदान में जा गिरी। इस दौरान कार में सवार पांच लोग खदान में भरे गहरे पानी में डूब गए। घटना के बाद कार सवार 15 वर्षीय छात्रा ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई। जबकि चार अन्य लोग नहीं निकल पाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची।  खदान में एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला। जबकि तीन अन्य लोगों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने खदान में डूबी कार भी हाइड्रा की मदद से बाहर निकाल दी है। बताया जाता है कि मृतका मीनू पटेल टीमरलगा गांव की सरपंच थीं।

उसके साथ उसके पति, सास, ससुर और 15 वर्षीय बेटी पारिवारिक कार्य से ओडिशा गए हुए थे। वापसी में रात तकरीबन 03.00 बजे कार अनियंत्रित होकर खदान में गिर गई। पुलिस ने सभी चारों मृतकों के शव बरामद कर लिए हैं। शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।