Home देश नेजल वैक्सीन की कीमतों का हुआ खुलासा, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में...

नेजल वैक्सीन की कीमतों का हुआ खुलासा, सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इतनी होगी कीमत…

44
0

दुनिया भर में फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। आज के समय में जहां चीन में विश्नविद्यालय और स्कूल बंद हो रहे हैं तो वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की हालत सही नहीं नजर आ रही है। इन सबको देखते हुए भारत सरकार ने बीते सप्ताह देश भर के लोगों के लिए सूचना जारी की थी। जानकारों की माने तो कोरोनों से बचने के लिए भारत के पास व्यवस्थित इंतेजाम हैं। आने वाले नव वर्ष में भारतीय जनता के लिए नेजर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी।

इस नेजल वैक्सीन को जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह तक आम जनता के  लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस वैक्सीन का नाम iNNOVACC है जो कि अब आप CoWin पर भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नेजल वैक्सीन की सरकारी अस्पताल में कीमत 325 रुपये है। जबकी प्राइवेट अस्पतालों में इसकी कीमत 800+ GST के साथ 150  रुपये का  प्रशासनिक शुल्क भी देना होगा। यानी आम जनता को ये वैक्सीन सरकारी अस्पताल में 1000 रुपये के आस पास पड़ेगी।

कैसी लगेगी वैक्सीन

भारत बायो टेक द्वारा बनाई गई इस नेजल वैक्सीन को नाक में स्प्रे किया जाएगा। जानकारों से मिली रिपोर्ट के अनुसार इस वैक्सीन को एक हप्ते पहले ही टीकाकरण में शामिल किया गया है। वैक्सीन को वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सेंट लुइस के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था।

इस तरीके से असर करती है वैक्सीन

नेजल वैक्सीन निर्माता कंपनी का दावा है कि इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो ये वायरस के खिलाफ फिजिकली और कैमिकली बैरियर बना देता है। इसके इस्तेमाल के बाद संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाता। कंपनी का दावा है कि ये स्प्रे पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ असरदार है। कंपनी का ये भी कहना है कि ट्रायल के दौरान इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए। इस वजह से यह अब तक सबसे सेफ नेजल वैक्सीन है।

iNNOVACC के अलावा पहले देश में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूसी Sputink V और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के Corbevax कोविन पोर्टल में लिस्टेड हैं।