Home देश ‘मन की बात’ का इस साल का आखिरी एपिसोड आज, PM मोदी...

‘मन की बात’ का इस साल का आखिरी एपिसोड आज, PM मोदी करेंगे संबोधित

31
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के साल 2022 के आखिरी एपिसोड को संबोधित करेंगे. इससे पहले 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 95वें एपिसोड में जी-20 के बारे में बात करते हुए कहा कि जी-20 की वैश्विक जनसंख्या में दो-तिहाई, वैश्विक व्यापार में तीन-चौथाई और वैश्विक व्यापार में तीन-चौथाई और वैश्विक GDP में 85 फीसदी भागीदारी है. 

नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 25 दिसंबर को साल 2022 के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साल 2022 की घटनाओं पर चर्चा की और कहा कि हमें इसके साथ ही भविष्य की तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साल 2022 ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का विस्तार की वजह से याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतीत का अवलोकन तो हमेशा हमें वर्तमान और भविष्य की तैयारियों की प्रेरणा देता है। 2022 में देश के लोगों का सामर्थ्य, उनका सहयोग, उनका संकल्प, उनकी सफलता का विस्तार इतना ज्यादा रहा कि ‘मन की बात’ में सभी को समेटना मुश्किल होगा। बता दें कि क्रिसमस के मौके पर प्रसारित हुआ यह एपिसोड पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 96वां संस्करण है।

2022 में हासिल किए मुकाम पर पीएम मोदी ने की चर्चा