Home देश ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मोदी सरकार घबराई, रुकावट पैदा करने के प्रयास...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ से मोदी सरकार घबराई, रुकावट पैदा करने के प्रयास में : खरगे

38
0

नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को दावा किया कि नरेंद्र मोदी सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से घबरा गई है जिसके चलते वह इसे कोई न कोई बहाना बनाकर रोकना चाहती है. उन्होंने पार्टी के प्रस्तावित ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान की तैयारियों के संदर्भ में बुलाई गई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक में यह टिप्पणी की.

खरगे ने इस बैठक में एक बार फिर से संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही सुनिश्चित करने की बात दोहराई और यह भी कहा कि नियुक्तियों में नेताओं के प्रदर्शन को पैमाना माना जाना चाहिए और यह देखना चाहिए कि इससे पार्टी को फायदा होता हो.
उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का उल्लेख करते हुए यह भी कहा, ‘‘राहुल जी इतिहास रचने जा रहे हैं. कल भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंचेगी.

जनता से इस यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. इस कारण मोदी सरकार बुरी तरह घबराने लगी है और किसी बहाने से वह यात्रा में रुकावट पैदा करना चाहती है.’’ खरगे ने नेताओं से कहा, ‘‘राहुल जी की इस मेहनत ने लोगों में जागरुकता पैदा की है. हमें उसे अगले मुकÞाम पर ले कर जाना है . हमें जनता से संवाद जारी रखना है. उन्हें निरन्तर अपने साथ जोड़े रखना है . ‘‘हाथ से जोड़ो हाथ’’ अभियान उसी का हिस्सा है.’’ कांग्रेस ने फैसला किया है कि आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा.

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गत चार दिसंबर को पार्टी की संचालन समिति की बैठक में बताया था कि दो महीने तक चलने वाले “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान’ में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा, जिसमें “भारत जोड़ो यात्रा” का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी संलग्न होगा. उन्होंने कहा था कि पार्टी की ओर से ‘महिला मार्च’ भी निकाला जाएगा, जिसकी अगुवाई प्रियंका गांधी वाद्रा करेंगी.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने “हाथ से हाथ जोड़ो ” अभियान की तैयारियों पर चर्चा की

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने अगले महीने से शुरू होने वाले पार्टी के “हाथ से हाथ जोड़ो ” अभियान की तैयारियों के संदर्भ में शुक्रवार को चर्चा की. पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी महासचिव, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेता शामिल हुए.

कांग्रेस ने फैसला किया है कि आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा, जिसके तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गत चार दिसंबर को पार्टी की संचालन समिति की बैठक में बताया था कि दो महीने तक चलने वाले “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान’ में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा, जिसमें “भारत जोड़ो यात्रा”का संदेश होगा तथा उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र भी संलग्न होगा. उन्होंने कहा था कि पार्टी की ओर से ‘महिला मार्च’ भी निकाला जाएगा, जिसकी अगुवाई प्रियंका गांधी वाद्रा करेंगी.

नवंबर में ‘बीएफ.7’ का पता चला, अब सरकार का सचेत होना ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को रोकने की साजिश: चौधरी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शु्क्रवार को कहा कि चीन के ओमीक्रोन वायरस के नए उपस्वरूप ‘बीएफ.7’ का भारत में नवंबर एवं इससे पहले ही पता चल गया था, लेकिन सरकार अब सचेत होने की बात कर रही है. उन्होंने दावा किया कि यह राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को रोकने की एक ‘साजिश’ है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यह भी कहा कि अगर सरकार की तरफ से कोई प्रोटोकॉल जारी होता है तो उनकी पार्टी इसका पूरा पालन करेगी.उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब सबसे पहले भारत में कोविड आया था तो हमने और हमारे नेता राहुल गाधी ने सचेत किया. उस समय सरकार ने हमारी बातें नहीं मानीं और हमारी बातों को आधारहीन करार दिया था. इसके बाद लाखों लोगों की मौत हो गई. अगर सरकार राहुल जी की बात सुन लेती तो लाखों लोगों की मौत नहीं होती.’’

चौधरी ने कहा, ‘‘अब जब राहुल गांधी जी की यात्रा दिल्ली में आ रही है और लाखों लोगों का सैलाब उमड़ रहा है तो सरकार को कोविड की याद आ गई, जबकि इस कोविड (बीएफ.7) के मामले नवंबर में और इससे पहले भी आए थे.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘जब नवंबर में ही चीनी वायरस के वेरिएंट के बारे में पता चला तो मोदी जी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार क्यों किया? अगर प्रचार किया तो मॉस्क क्यों नहीं लगाया? जी 20 बैठक क्यों की? संसद को बिना मॉस्क के क्यों चलाया गया?’’ चौधरी ने आरोप लगाया, ‘‘अब बहाना बनाकर राहुल गांधी जी की पदयात्रा रोकने की कोशिश हो रही है. यह एक साजिश है.’’