अंबागढ़ चौकी – जिले के कृषि महाविद्यालय के पास एक साधुओं से भरी एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने स्कूटी सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बोलेरो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर भडसेना कोलिहाटोला निवासी दुष्यंत नेताम 24 वष्र और संजय मंडावी 23 वर्ष किसी काम से अंबागढ़ चौकी नगर पहुंचे थे। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच दोनों युवक अपनी स्कूटी में सवार होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के नागा बाबा से भरी बोलेरो वाहन महाराष्ट्र की ओर से आते हुए दोनों युवकों को टक्कर मार दिया।
इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर बाद भडसेना गांव के दो आदिवासी गोड समाज के युवकों की सड़क हादसे में मौत की खबर के बाद गांव सहित पूरा परिवार मातम में तब्दील हो गया है। अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े ने बताया कि रायगढ़ पासिंग बोलेरो वाहन के ड्राइवर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है।