बलोदा बाजार /कसडोल – वीर नारायण जी के शहादत दिवस के मौके पर सोनाखान पहुंच रहे मुख्य मंत्री भूपेश बघेल और आरक्षित मंत्री शिव कुमार डहरिया ,चंद्रदेव राय जो अनुसूचित जाती को उनका अधिकार 16% आरक्षण नहीं दिला पा रहे हैं जिसके विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन बलौदा बाज़ार जिला इकाई मा. जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे के नेतृत्व में सोनाखान में काला झंडा दिखाने का आह्वाहन किया गया था।
जिससे घबराकर पुलिस प्रशासन द्वारा भीम आर्मी बलौदा बाज़ार टीम को हिरासत में ले लिया गया और देर रात उन्हे छोड़ा गया रिहा होने के बाद भीम आर्मी बलौदाबाजार की टीम ने वीरनारायण सिंह जी के प्रतीमा को सोनाखान में माल्यार्पण किया । जिसमे बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष राजेंद्र घृतलहरे , आपुर बंजारे जिला अध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ विजेंद्र कुर्रे जिला संगठन सचिव , देवेंद्र कुर्रे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पामगढ़, भीमगरज रात्रे विधानसभा अध्यक्ष बिलाई गढ़ छात्र संगठन,लक्ष्मी कोसले वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलौदा बाज़ार,रुस्तम पुरेना ब्लॉक अध्यक्ष कसडोल, तुषार, युवराज , गुरु गोविंद,उपस्थित रहे।