मैनपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नाबालिक को बरामद कर आरोपी को भेजा जेल
मैनपुर – स्कूल पढ़ाई करने के लिए घर से निकली छात्रा न तो स्कूल पहुंची और न ही देर रात तक घर तो परिजनो ने आसपास पतासाजी किया नही मिलने पर इसकी शिकायत मैनपुर थाने में किया गया मैनपुर पुलिस द्वारा इस मामले में गंभीरता बरतते हुए मामले की जाॅच किया तो फेसबुक , मोबाइल के माध्यम से गांव के नाबालिक लड़की को उत्तरप्रदेश हरदोई के युवक द्वारा संपर्क कर उन्हे अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी के नाम पर उत्तरप्रदेश ले गया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। मैनपुर पुलिस ने आरोपी से नाबालिक लड़की को बरामद कर आरोपी युवक को जेल भेजा गया है।
थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 106/22 धारा 363 के अपहृता दिनांक 20 अक्टूबर 2022 सुबह करीबन 08.00 बजे घर से एक छात्रा स्कूल जाने के नाम से निकली हैं जो वापस घर नही आने पर आस पास के लोगों एवं रिस्तेदारों में पता तलाश करने पर कोई पता नहीं चला कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा नबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा कर ले जाने के संबंध में प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 07 दिसम्बर 2022 को अपहृत को ग्राम समोधा थाना कछौना जिला हरदोई (उ.प्र.) में आरोपी दौलत भारती के कब्जे से बरामद किया गया। अपहृत बालिका अपने कथन में बतायी है कि मोबाईल, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्मय से दौलत भारती से संपर्क जान पहचान हुआ करीब दो वर्षों से बात चित होती थी आरोपी दौलत भारती तुम्हे प्यार करता हूँ शादी करूँगा कहता था दिनांक 20 अक्टूबर 2022 को आरोपी दौलत भारती मोबाईल के माध्यम से अपहृत बालिका को रायपुर बुलाने पर वह मैनपुर से रायपुर गयी वहाँ दौलत भारती मिला वह उसे उत्तर प्रदेश चलने कहने से उनके साथ ट्रेन से रायपुर से नोएडा दिल्ली व समौथा उत्तर प्रदेश चली गयी इस दौरान दौलत भारती ने शादी करने की बात कहकर अपने साथ समौथा जिला हरदोई ले गया तथा अपहृत बालिका के साथ मना करने पर भी अलग अलग स्थानों में जबरदस्ती शारिरीक संबंध बनाया। आरोपी दौलत भारती पिता राम सेवक भारती उम्र 21 वर्ष साकिन समीधा थाना कछौना जिला हरदोई (उ.प्र.) का कृत्य धारा 363, 366, 376 ( 2 ) ढ़ भादवि 6 पक्सो एक्ट का पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज 10 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को देकर मामला अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में प्रभारी थाना मैनपुर सउनि जीवन लाल साहू, सउनि गोपाल साहू, खिलेश्वर कश्यप, गजेन्द्र साहू, विनोद सिंह नरेटी, आरक्षक संजय सूर्यवंशी, आर. जितेन्द्र परिहार, आर कोमल धृतलहरे, आर. पुष्पेन्द्र साहू की सराहनीय भूमिका रही।