Home छत्तीसगढ़ आरक्षण संशोधन विधेयक पर अभी तक नहीं हुए राज्यपाल के हस्ताक्षर, कांग्रेस...

आरक्षण संशोधन विधेयक पर अभी तक नहीं हुए राज्यपाल के हस्ताक्षर, कांग्रेस सरकार पर केवल चुनाव जीतने के लिए विधेयक लाने के आरोप

29
0

रायपुर  – छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पर अभी तक राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं हो पाया है। अब इस पर मंत्री कवासी लखमा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा नेताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि भाजपा के नेता इस मुद्दे पर राज्यपाल से मुलाकात करें। राज्य सरकार के मंत्री और आदिवासी समाज के पदाधिकारी राज्यपाल से लगातार मुलाकात कर ही रहे हैं।

ऐसे में अगर राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के हितों के लिए भाजपा के नेता भी सामने आकर राज्यपाल से मुलाकात कर जल्द हस्ताक्षर करने का आग्रह करें, कांग्रेस नेताओं के इस बयान पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि केवल चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस सरकार यह विधेयक लाई है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल पढ़ी-लिखी और समझदार हैं, उन पर दबाव बनाने की कोशिश कांग्रेस ना करें।