Home छत्तीसगढ़ Raipur News: भारत-न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम...

Raipur News: भारत-न्यूजीलैंड के बीच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय किक्रेट स्टेडियम में 21 जनवरी को होगा वन-डे मैच

29
0
इससे पहले रायपुर में वर्ष-2013 में आइपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आइपीएल, वर्ष 2016 से लगातार रणजी ट्राफी के मैच, सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के मैच आयोजन किया जा चुका है।

रायपुर – छत्तीसगढ़ केे क्रिकेट प्रमियों को पहली बार जल्द ही रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच का रोमांच देखने  को मिलेगा। बीसीसीआई ने छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) को जनवरी में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के एक वनडे मैच की मेजबानी रायपुर सौंपी है।

तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 21 जनवरी 2023 को नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा।

इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियम्सन समेत भारत-न्यूजीलैंड के सभी स्टार क्रिकेट खिलाड़ी रायपुर आएंगे। सीएससीएस के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि वनडे मैच से पहले बीसीसीआई की टीम निरीक्षण के लिए आएगी। बीसीसीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारी की जाएगी। मेजबानी देने के लिए सीएससीएस ने बीसीसीआई का आभार जताया है।