भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने मेडिकल कॉलेज में नवजात बच्चों की मौत पर संवेदना जताई और ऐसी घटना की पुनरावृत्ति रोकने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की
अंबिकापुर – स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल होना अत्यंत दुर्भाग्य जनक है आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सरगुजा जिला संयोजिका अरुणा सिंह ने मेडिकल कॉलेज में चार नवजात बच्चों की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो यह जिम्मेवारी प्रशासन ले और इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने कहा की अस्पताल में भारी अव्यवस्था है और अस्पताल प्रबंधन का रवैया एकदम उदासीन है जिसका भाजपा पूरी ताकत से विरोध करेगी
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अरुणा सिंह ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि नवजात बच्चों की मौत के जिम्मेदारो पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सरकार व अस्पताल प्रबंधन को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में आए दिन अव्यवस्थाओं को लेकर मरीजों को दो-चार होना पड़ रहा है मगर यहां की व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है जबकि स्वास्थ्य मंत्री का यह गृह क्षेत्र है बावजूद स्वास्थ्य सेवाओं का इतना बुरा हाल दुर्भाग्य जनक है।क्षेत्र की जनता मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था को देखते हुए निजी चिकित्सालय में उपचार कराकर अनावश्यक आर्थिक बोझ की मार झेलने विवस भी हैं और राज्य सरकार की व्यवस्था को कोस रहा हैं।बार-बार मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है जिससे लोगों में आक्रोश है।अरुणा सिंह ने बताया कि कई मरीज के परिजनों से बातचीत करने पर पता चला की चिकित्सकों की मनमानी अपनी चरम पर है।अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने के बावजूद भी कमीशन के चक्कर में मरीजों को जांच के लिए बाहर का रास्ता दिखाया जाता है जिससे मरीज निजी जांच केंद्रों में अनाप-शनाप पैसा खर्च कर रहा है जिस पर भी तत्काल अंकुश लगना चाहिए।