Home छत्तीसगढ़ बीच सड़क पर धूप सेंकता दिखा 10 फीट लंबा अजगर, लोगों की...

बीच सड़क पर धूप सेंकता दिखा 10 फीट लंबा अजगर, लोगों की भीड़ से हुआ ट्रैफिक जाम

38
0
अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर को देखने रोड में भीड़ लग गई थी. सभी लोग आजकर को अपने फ़ोन में कैद करना चाहते थे, इसलिए सभी लोगों ने फोटो वीडियो लेना शुरू कर दिया.

कोरबा – छत्तीसगढ़ के कोरबा में बीच सड़क अचानक जाम होने लगा लोग देखने चाहते थे की आखिर इतना ट्रैफिक जाम किस बात के लिए हुआ है. आगे जा कर देखा तो लोग हैरान रह गए. कुछ देर के लिए लोगों की सांसे थम गई. हुआ कुछ यूँ की कोरबा में मंगलवार को उस वक्त ट्रैफिक थम गया, जब बीच सड़क पर अजगर आ गया. कुछ देर के लिए वह रोड पर ही सो गया था। बुधवारी VIP रोड पर 10 फीट लंबे अजगर को देख लोग भी हैरान रह गए. अजगर को देखने के लिए लोगो की बीद जमा होने लगी इंडियन रॉक पाइथन के नाम से पहचाने जाने वाले अजगर को रेस्क्यू करने के लिए स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी को मौके पर बुलाया या था.

अजगर को रेस्क्यू कर पकड़ लिया गया. स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने बताया की अजगर ठण्ड से बचने के लिए रोड तक पहुंचा होगा. बारिश के बाद ठंड के आ जाने से कोरबा के रिहायशी इलाकों में सांपों का निकलना जारी है. फिर अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया. अजगर को देखने रोड में भीड़ लग गई थी. सभी लोग आजकर को अपने फ़ोन में कैद करना चाहते थे, इसलिए सभी लोगों ने फोटो वीडियो लेना शुरू कर दिया.