देवभोग को नगर पंचायत की सौगात के साथ ही वर्षो पुरानी मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के पुल पुलिया निर्माण की घोषणा
गरियाबंद– छत्तीसगढ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज बिन्द्रानवागढ के परियाबाहरा एंव देवभोग पहुचे , इस मौके पर छत्तीसगढ खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल डायरेक्टर विनोद तिवारी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू, सिहावा के पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बिन्द्रानवागढ के परियाबाहरा एंव देवभोग में सौगातों की झडी लगा दी वर्षो पुरानी मांग देवभोग को नगर पंचायत बनाने के साथ ही झांकरपारा को उपतहसील का दर्जा देने का ऐलान किया तो उपस्थित भींड ने कका है तो भरोसा है के जमकर नारे लगाये ,
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने बिन्द्रानवागढ परियाबाहरा में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगो के समस्याओं को देखने आया हु मुख्यमंत्री ने दर्रीपारा बिन्द्रानवागढ क्षेत्र के बहुत पुरानी मांग सतीनदी में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की घोषणा किया साथ ही गरियाबंद में रिपा के तहत दुग्ध प्रसंस्करण संयत्र की स्थापना, गरियाबदं में पुस्तकालय भवन का निर्माण, ग्राम पनटोरा में 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना के साथ ही मैनपुर आदिवासी विकासखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए सौगातो की झडी लगा दी मुख्यमंत्री ने मैनपुरकला मार्ग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण के साथ राजापडाव गौरगांव क्षेत्र में अडगडी नाला,बाघ नाला, जरहीडीह नाला, शोभा नाला में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति दी, ग्राम बम्हनीझोला से कोदोमाली मार्ग पर सडक निर्माण एंव कोदोमाली में विद्युतीकरण के साथ ही मैनपुर के ग्राम उरमाल में शासकीय हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूल की स्थापना मैनपुर के ध्रुर्वागुडी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना, मैनपुर राजापडाव क्षेत्र के कचनाध्रुर्वा को पर्यटन केन्द्र के तौर पर विकसित करने के अलावा, ग्राम शोभा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण एंव मैनपुर विकासखण्ड के इदागांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापना की घोषणा किया तो उपस्थित हजारों की भींड ने जमकर तालिया बाजाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने मंच से उतरकर जनता के बीच पहुचकर उनसे मुलाकात किया, उनके समस्याओं को सुना आवेदन लिया और सभी समस्याओं को समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, खेदू नेगी, प्रियंका कपील, हेमसिग नेगी, टीकम कपील, नीरज ठाकुर, इम्तियाज मेमन, गेदू यादव, शाहिद मेमन, रूपेन्द्र सोम, अशोक दुबे, रामसिंह नागेश, तपेश्वर ठाकुर, मनोज मिश्रा, हरिश्वर पटेल, डाकेश्वर नेगी, नजीब बेग, अलतमस खान, तनवीर राजपुत, खेलन दीवान, जिलेन्द्र नेगी, रामस्वरूप मरकाम, सहदेव साण्डे कन्हैया ठाकुर, गुजरात कमलेश, हबीब मेमन, सियाराम ठाकुर, सफीक खान, पिलेश्वर सोरी, अमित मिरी, अमृत पटेल, भुवन यादव, रोशन राठौर सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।