पटना – राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया जारी है. किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. इस बात की जानकारी उनकी बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने बताआ कि रोहिणी आचार्य ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है. फिलहाल वो ICU में भर्ती है. लालू यादव का ऑपरेशन अभी चल रहा है. मीसा भारती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ डोनर छोटी बहन रोहिणी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हो गया है. वह पूरी तरह से स्वस्थ है. अभी ICU में हैं. पापा का ऑपरेशन अभी जारी है’.
रोहिणी ने व्यक्त की भावनाएं
बता दें कि रोहिणी आचार्य प्राइमरी मेडिकल टेस्ट से पहले ही गुजर चुकी थी. उनकी किडनी अभी 90 से 95 प्रतिशत काम कर रही है. वहीं लालू यादव की दोनों किडनी सिर्फ 28 प्रतिशत ही काम कर रही है. ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव की किडनी लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से इतना काफी माना जाता है. वहीं अस्पताल जाने से कुछ घंटे पहले रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की थी. रोहिणी आयार्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक.”
लालू के लिए किया हवन पूजन
वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव के ऑपरेशन से पहले उनके कई शुभचिंतक और परिवार के सदस्यों में से उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री और छोटे बेटे तेजस्वी यादव, बेटी सांसद डॉ. मीसा भारती भी सिंगापुर पहुंच चुके हैं. वहीं लालू यादव की स्वास्थ के लिए दारोगा राय पथ स्थित पंचशिव मंदिर में आज राष्ट्रीय वैश्य महासभा की ओर से पूजा अर्चना की जा रही है. इसमें उद्योग मंत्री और महासभा के अध्यक्ष समीर कुमार महासेठ, कार्यकारी अध्यक्ष पीके चौधरी सहित अन्य नेता मुख्य रूप से शामिल हुए.