शादी समारोह से लौट रहे एक आरक्षक दंपती की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। कार में सवार उनके जुड़वा बच्चे बाल-बाल बचे। देर रात कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
धमतरी/रायपुर – राखी थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में आरक्षक दंपति की मौत हो गई है. मृतकों का नाम विजय राजपूत और आरती राजपूत बताया जा रहा है. अज्ञात वाहन ने निमोरा के पास दोनों को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया. आरक्षक विजय राजपूत धमतरी जिले के केरेगांव में पदस्थ था. दोनों शनिवार को कार द्वारा बिलासपुर से धमतरी लौट रहे थे, इसी दौरान आधी रात को ये हादसा हुआ.
पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी शहर के आमा तालाब निवासी पुलिस आरक्षक विजय राजपूत अपनी पत्नी आरती राजपूत और दो बच्चों के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर गए थे. शादी समारोह में शामिल होकर 26 नवंबर को वे सब धमतरी वापस लौट रहे थे.
इस बीच निमोरा रायपुर के पास रात करीब दो बजे अज्ञात वाहन ने उनके कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार आरक्षक की पत्नी आरती राजपूत 28 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि आरक्षक पति विजय राजपूत को चोट आई थी. कुछ देर बाद इनकी भी मौत हो गई.