Home छत्तीसगढ़ मसाज का वीडियो सामने आने पर सत्येंद्र जैन की लीगल टीम ईडी...

मसाज का वीडियो सामने आने पर सत्येंद्र जैन की लीगल टीम ईडी के खिलाफ पहुंची कोर्ट, मनीष सिसोदिया बोले- यह नीचता है

22
0

 दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के वायरल वीडियो पर उनकी लीगल टीम ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

नई दिल्ली – सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैनके तिहाड़ जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल होने के बाद राजनीति तेज हो गई है। अब जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन( की कानूनी टीम ने शनिवार (19 नवंबर,2022) को ईडी के खिलाफ अवमानना ​​कार्रवाई की मांग करते हुए विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया।

आरोप लगाया गया था कि ईडी ने अदालत में उनके हलफनामे के बावजूद सीसीटीवी वीडियो लीक किया था। इस मामले में विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी। वहीं इस मामले पर आप नेताओं और भाजपा ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है।

सत्येंद्र जैन के वकील मोहम्मद इरशाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘विशेष अदालत नेभाजपा और अन्य को तिहाड़ सीसीटीवी फुटेज लीक करने के सत्येंद्र जैन के आवेदन पर ईडी को कोर्ट की अवमानना ​​का नोटिस जारी किया। अदालत सोमवार को इस मामले में सुनवाई करेगी कि भाजपा को गोपनीय फुटेज कैसे मिली और इसे क्यों प्रसारित किया गया?