रायपुर – सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा प्रदर्शन करते हुए प्रदेशभर में आर्थिक नाकेबंदी की है. आदिवासी समाज आरक्षण में कटौती को लेकर नाराजगी जाहिर की है. रायपुर में धमतरी मार्ग में आरक्षण को लेकर प्रदर्शन जारी है. जिससे नेशनल हाइवे में जाम लग गया है. जाम की वजह से आवाजाही पूरे तरीके से ठप पड़ चुकी है. वहीं इस प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम भी शामिल हुए. इतना ही नहीं समाज के लोगों ने सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि, समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने ऐलान करते हुए कहा कि, समाज की मांग पूरी नहीं हुई तो राजधानी में बड़ा आंदोलन होगा.
हमें विधानसभा के विशेष सत्र का इंतजार है. 20-25 लाख आदिवासी रायपुर पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे. इतना ही नहीं रावटे ने यह भी कहा, सरकार की नियत पर हमें भरोसा नहीं है. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने कहा, समाज के साथ सरकार धोखा कर रही है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आदिवासी समाज को छला है.