Home छत्तीसगढ़ “छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधिविभाग के महामंत्री राजेश दुबे ने मोहन भागवत जी से...

“छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधिविभाग के महामंत्री राजेश दुबे ने मोहन भागवत जी से किए आठ सवाल”

63
0

जशपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के महामंत्री एवं सरगुजा संभाग प्रभारी ने सरगुजा संभाग प्रवास पर आए संघ प्रमुख मोहन भागवत जी से प्रश्न पूछते हुए कहा कि जनता के मन में कुछ सवाल हैं जिसका उत्तर मोहन भागवत जी देवें।

पहला प्रश्न – कि क्या आर एस एस एक अपंजीकृत संस्था है? यदि अपंजीकृत संस्था है तो क्यों है? क्या उसे देश के संविधान पर भरोसा नहीं है?

दूसरा प्रश्न -आजादी के बाद संघ द्वारा कई वर्षों तक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर अपने कार्यालयों में देश की आन तिरंगे को क्यों नहीं फहराया जाता रहा

तीसरा प्रश्न – देश के स्वतंत्रता आंदोलन में संघ के कौन से नेता का योगदान रहा उसका नाम बताएं?

चौथा पश्न – क्या पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने पश्चिम बंगाल के वायसराय को पत्र लिखकर भारत छोड़ो आंदोलन को दबाने का अनुरोध किया था?

पांचवा प्रश्न – दामोदर विनायक राव सावरकर ने अंग्रेजो से क्या माफी मांगी थी और कितनी बार? छठवां प्रश्न कि क्या भूपेश बघेल सरकार के गोधन न्याय योजना की प्रशंसा भागवत जी करेंगे?

सातवां प्रश्न – कि भूपेश बघेल सरकार द्वारा माता कौशल्या मंदिर के भव्य निर्माण और भगवान राम के वन गमन पथ की सराहना भागवत जी करेंगे?

आठवां प्रश्न – भाजपा की रमन सरकार सरकार द्वारा जनता को गाय देने का किए वायदे को पूरा नहीं करने पर क्या रमन सिंह से सवाल पूछेंगे?